Official address meaning in hindi | Official address का हिंदी अर्थ क्या होता है?

दोस्तों आपने फॉर्म या डॉक्यूमेंट में official address जरूर दिखाओ क्या लेकिन क्या आपको पता है कि official address का हिंदी मतलब क्या होता है? यदि नहीं पता है तो आज के इस नए आर्टिकल में हम लोग यही जानेंगे कि Residential address का हिंदी मतलब क्या होता है? तो जाने के लिए इस आर्टिकल को पूरा लास्ट तक जरूर पढ़ें और चलिए शुरू करते हैं अब इस आर्टिकल को,


Official address meaning in hindi

official address का हिंदी भाषा में मीनिंग होता है “आधिकारिक पता” इसका मतलब होता है आपका वह पता जहां आपको वर्षों से रहते हो और जहां के आप मूल निवासी हो उसे ही आधिकारिक पता बोला जाता है।


Official address का हिंदी अर्थ क्या होता है?

यदि हम बात करे की ऑफिसियल एड्रेस का हिंदी मतलब के बारे में तो official address दो शब्दों के मिलाकर बनता है जिसमे official का हिंदी मतलब “आधिकारिक” होता है और address का हिंदी अर्थ “पता” होता है. और इन दोनों शब्दो को मिला कर आधिकारिक पता होता है।


Residential address meaning in Hindi (Residential address का हिंदी मतलब क्या होगा)

Residential address का हिंदी मतलब होगा आवासीय पता, आवासीय पता का मतलब होता है किसी भी व्यक्ति के निवास स्थान, तथा मुख्य रूप से एक घर, अपार्टमेंट, या किसी भी प्रकार का आवास का भौतिक पता।

Correspondence Address का हिंदी मतलब क्या होता है? (Correspondence Address meaning in Hindi)

Correspondence Address का हिंदी मतलब अस्थायी पता होता है, यानी यदि आप अभी किसी शहर में किराए के रूम लेकर या अपार्टमेंट लेकर रह रहे हैं तो आपके इस पता को Correspondence Address कहा जाता है।

ऑफिसियल वेबसाइट का मतलब क्या होता है?

दोस्तों आपने भी कई बार सुना होगा कि ऑफिशल वेबसाइट पर यह फॉर्म मिलेगा, तो दरअसल ऑफिसियल वेबसाइट का हिंदी अर्थ आधिकारिक वेबसाइट होता है आधिका रिक साइट किसी संस्था का ऑनलाइन प्रतिनिधित्व करने वाली वेबसाइट है।


FAQ,s :-
ऑफिशियल का हिंदी में मतलब क्या होता है? (Official meaning in Hindi)

ऑफिशियल (official) का हिंदी में मतलब आधिकारिक होता हैं। 

ऑफिस एड्रेस का मतलब क्या होता है?

ऑफिस एड्रेस का मतलब वह स्थान का पता जहाँ आप काम करते हैं।

 Address Meaning in Hindi

Address का हिंदी में मतलब पता होता हैं। 


(आज हमने क्या सीखा)

दोस्तों उम्मीद करते हैं कि आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा और आप इस आर्टिकल से काफी कुछ चीज होंगे क्योंकि इस आर्टिकल में हम लोग जाने हैं कि official address का हिंदी मतलब क्या होता है? और ऑफिसियल एड्रेस के जगह पर क्या लिखा जाता है? इसके अलावा इस आर्टिकल में हम लोग Residential address और Correspondence Address  क्या होता है इसके बारे में भी हम लोग विस्तार से जाने हैं तो इसके साथ चलिए अब इस ब्लॉक पोस्ट को यहीं पर खत्म करते हैं…धन्यवाद


Check Also :-

Leave a Comment