सभी दिशाओं का नाम हिंदी और अंग्रेजी में | East West North South in Hindi and English name

East West North South in Hindi and English directions name :- दोस्त यदि आप सभी दिशाओं का नाम नहीं जानते हैं और आपको नहीं पता है कि पूरब पश्चिम उत्तर दक्षिण दिशा कैसे पता करें? तो इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि आप दिशा कितने प्रकार की होती है और आप ईस्ट वेस्ट नॉर्थ साउथ कैसे पता कर सकते हैं। तो जाने के लिए आर्टिकल को लास्ट तक जरूर पढ़ें


सभी दिशाओं का नाम हिंदी और अंग्रेजी में | East West North South in Hindi and English name

Directions nameउच्चारणदिशाओं का हिन्दी नाम
Eastईस्टपूर्व, पूरब
Westवेस्टपश्चिम
Northनॉर्थउत्तर
Southसाउथदक्षिण
directions in english and hindi

North south east west hindi map📍


पूरब पश्चिम उत्तर दक्षिण दिशा कैसे पता करें?

पूर्व, पश्चिम, उत्तर, दक्षिण दिशा का पता लगाने का आसान तरीका सूर्य के माध्यम से दिशा को पहचानना , चलिए आपको आपको बताते हैं कि ईस्ट वेस्ट नॉर्थ साउथ कैसे पता लगाये :-

पूरब दिशा कैसे पता करे? (East direction)

पूरब दिशा दिशा पता लगाने का सबसे आसान तरीका यह है कि जिस दिशा से सूर्य उदय होता है उसे दिशा को पूर्व दिशा कहते हैं यानी की यदि सूर्य के तरफ अपना मुँह करके खड़े हैं तो वह दिशा पूर्व दिशा है।

पश्चिम दिशा कैसे पता करे? (West direction)

पश्चिम दिशा पता करने का सबसे आसान तरीका यह है की जिस दिशा में सूर्य अस्त होता है उसे दिशा को पश्चिम कहते हैं, जैसे की यदि आप अपना मुँह पूर्व दिशा की ओर करके खड़े हैं तो आपके ठीक पीछे वाला दिशा पश्चिम दिशा है।

दक्षिण दिशा कैसे पता करे? (South direction)

दक्षिण दिशा पहचानने का सबसे आसान तरीका यह है यदि आप पूर्व दिशा की ओर अपना मुँह कर के खड़े हैं तो आपके दाहिने हाथ की तरफ वाली दिशा दक्षिण दिशा है।

उत्तर दिशा कैसे पता करे? (North direction)

उत्तर दिशा पहचानने का सबसे आसान तरीका यह है यदि आप पूर्व दिशा की ओर अपना मुँह कर के खड़े हैं तो आपके बाएँ हाथ की तरफ वाली दिशा दक्षिण दिशा है।


दिशा कितने प्रकार की होती है?

यदि आपको नहीं पता है की भारत में कितनी दिशाएं हैं तो हम आपको जानकारी के लिए बता  दे की हिन्दू धर्म के परम्परा के अनुसार मुख्य रूप से चार दिशायें हैं – पूर्व, पश्चिम, उत्तर, दक्षिण. इसके अलावा चार और दिशाएं होती हैं जो कि इन्हीं चार दिशाओं से मिलकर बनती है जैसे जो पूर्व और उत्तर दिशाओं के बीच में दिशाएं होती है उसे उत्तर-पूर्व बोलते हैं और जो दिशा पश्चिम और दक्षिण दिशा के बीच होती है उसे दिशा का नाम दक्षिण-पश्चिम होता है, और जो दिशा उत्तर और पश्चिम के बीच में हो उसे दिशा को उत्तर-पश्चिम बोलते है, और दिशा पूर्व और दक्षिण के बीच में हो उसे दिशा को दक्षिण-पूर्व बोलते है।            


पूरब और पश्चिम का पता कैसे लगाएं?

दोस्तों यदि पूर्व और पश्चिम पहचान में दिक्कत होती है तो हम आपको बता दें कि जिस दिशा से सूर्य निकलता है उसे दिशा को पूर्व कहते हैं और जिस दिशा में सूर्यास्त होता है उसे दिशा को पश्चिम दिशा कहते हैं। तो इस प्रकार से आप पूरब पश्चिम दिशा को पहचान सकते हैं।


Also Read :-


FAQ,s :-

North south east west in hindi and english name (directions hindi to english)

  • East (पूर्व, पूरब)
  • West (पश्चिम)
  • North (उत्तर)
  • South (साउथ)
Q. वेस्ट दिशा कौन सी है?

Ans :- यदि आप सूर्य की तरफ अपना मुख कर के खड़े है, तो आपके जस्ट पीछे वाला वेस्ट दिशा होगी.

Q. मेरे स्थान से पश्चिम की ओर कौन सा है?

Ans :- यदि आप पता करना चाहते हैं कि आपका स्थान से पश्चिम कौन सी है तो आप सबसे पहले अपना मुख सूर्य के तरफ करके खड़ा हो जाए, उसके बाद जो आपके जस्ट पीछे वाला दिशा होगा वहीं पश्चिम दिशा है।

Q. साउथ दिशा को हिंदी में क्या कहते हैं?

Ans :- साउथ दिशा को हिंदी में south direction कहते हैं।

Q. नॉर्थ दिशा को हिंदी में क्या कहते हैं?

Ans :- नॉर्थ दिशा को हिंदी में north direction कहते हैं।

Q. वेस्ट दिशा को हिंदी में क्या कहते हैं?

Ans :- वेस्ट दिशा को हिंदी में West direction कहते हैं।

Q. ईस्ट दिशा को हिंदी में क्या कहते हैं?

Ans :- ईस्ट दिशा को हिंदी में East direction कहते हैं।

Q. साउथ ईस्ट दिशा को हिंदी में क्या कहते हैं?

Ans :- साउथ ईस्ट दिशा को हिंदी में आग्नेय कोण बोला जाता है।

Q. नॉर्थ दिशा कौन सी होती है? (North disha in hindi)

Ans :- अगर हम पूरब की ओर मुँह कर का खड़े हों, तो जिस तरफ हमरा बाएँ हाथ होगा उसे तरफ उत्तर दिशा होती है।

Q. साउथ किधर है?

Ans :- अगर आप पूरब की ओर मुँह कर का खड़े हों, तो जिस तरफ आपका दाएं हाथ होगा उसे तरफ साउथ दिशा होती है।


(अंतिम विचार, conclusion)

दोस्तों इस आर्टिकल में हम सभी लोग जाने हैं कि (directions in english and hindi and east west north south in hindi) सभी दिशाओं के नाम क्या है और उन्हें कैसे पहचान सकते हैं तो यदि आपको इस आर्टिकल के माध्यम से यह पता चल गया है कि अब पूरब और पश्चिम का पता कैसे लगाएं तो इस आर्टिकल को बाकी दोस्तों के पास भी जरूर शेयर करें. . धन्यवाद

tags :- North south east west hindi language, North south east west hindi map, North south east west hindi name


Check Also :-

Leave a Comment