आस–पास के रेस्टोरेंट कहां है? (जानने का आसान तरीका)

दोस्तों यदि आप अपने आस-पास के रेस्टोरेंट खोजना चाहते हैं या पता करना चाहते हैं कि आपके आस–पास सबसे अच्छा रेस्टोरेंट कौन सा है?, तो इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि आप आसानी से कैसे पता कर सकते हैं की आपके आसपास के रेस्टोरेंट कहाँ है? तो चलिए इस आर्टिकल को शुरू करते हैं और इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।


आस–पास के रेस्टोरेंट कहां है? (जानने का आसान तरीका)

तो दोस्तों चलिए इस टॉपिक में बताते हैं कि आप कैसे पता करेंगे आस–पास के रेस्टोरेंट कहां है, जानने के लिए इस टॉपिक को ध्यान से जरूर पढ़ें :-

Step 1. आस–पास के रेस्टोरेंट कहाँ-कहाँ मौजूद है यह जानने के लिए आप सबसे पहले अपने फोन में गूगल मैप एप्लीकेशन ओपन करें।

Step 2. Google Map app ओपन करने के बाद, सर्च बॉक्स के नीचे दिए गए restaurant के ऑप्शन पर क्लिक करें।

Step 3. Restaurant के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने बहुत सारे रेस्टोरेंट के लिस्ट आ जाएंगे जो की आपके आसपास में ही मौजूद है।

आस–पास के रेस्टोरेंट फोटो

तो इस प्रकार के आप गूगल मैप के जरिए आस–पास के रेस्टोरेंट कहां मौजूद है यह पता कर सकते हैं।


आसपास कहाँकहाँ रेस्टोरेंट मौजूद हैं? (दूसरा तरीका)

दोस्तों यदि आप अपने आसपास के रेस्टोरेंट तलाश करना चाहते हैं तो हम इस टॉपिक में आपको दूसरा तरीका बताएंगे जिसके माध्यम से आप आसानी से अपने पास के रेस्टोरेंट पता कर सकते हैं, तो चलिए जानते हैं।

Step 1. आस-पास कहाँ-कहाँ रेस्टोरेंट मौजूद हैं जाने का दूसरा तरीका यह है कि सबसे पहले अपने मोबाइल फोन में गूगल ओपन करें और search box में restaurant near me लिखकर सर्च करें।

आस–पास के रेस्टोरेंट फोटो

Step 2.  गूगल पर restaurant near me लिखकर सर्च लिखकर सर्च करने के बाद आपके सामने काफी सारे रेस्टोरेंट के लिस्ट आ जाएंगे जिसमें आपको जो रेस्टोरेंट अच्छा लगे उसमे आप खाने जा सकते हैं।


मेरे आसपास सबसे अच्छा रेस्टोरेंट कौन सा है? दिखाओ

दोस्तों यदि आप अपने आसपास के सबसे अच्छा रेस्टोरेंट पता करना चाहते हैं तो इसके लिए आप गूगल असिस्टेंट से पूछ सकते हैं।

Step 1. तो गूगल असिस्टेंट से यह पूछने के लिए सबसे पहले हेलो गूगल बोलकर अपने गूगल असिस्टेंट को एक्टिवेट करें।

Step 2. Hello Google बोलने के बाद अब जब गूगल असिस्टेंट एक्टिवेट हो जाए तो आप बोले Mere aaspaas ke sabse Achcha restaurant kaun sa hai, यह बोलने के बाद गूगल असिस्टेंट आपके सामने आपके आसपास के कई सारे अच्छे-अच्छे रेस्टोरेंट की लिस्ट ला देगा। 

आप उन सभी रेस्टोरेंट में से किसी भी रेस्टोरेंट को चुन सकते हैं और वहां खाना खाने के लिए जा सकते हैं।

आस-पास कहाँ-कहाँ रेस्टोरेंट मौजूद हैं वीडियो


FAQ,s :-
क्या आपपास में कोई मैक्सिकन रेस्टोरेंट है?

दोस्तों यदि आप अपने आसपास के मैक्सिकन पता करना चाहते हैं तो इसके लिए आप गूगल को ओपन करें और सर्च बॉक्स में Mexican restaurant near लिखकर सर्च करें, यह सर्च करने के बाद आपके आसपास के सभी Mexican आ जाएंगे।

मेरे आस-पास के सबसे अच्छे रेस्टोरेंट कहाँ-कहाँ मौजूद हैं? दिखाओ

दोस्तों यदि आप अपने आसपास के मौजूद सबसे अच्छा रेस्टोरेंट पता करना चाहते हैं और आसपास के रेस्टोरेंट के मोबाइल नंबर पता करना चाहते हैं तो इसके लिए आप Google assistant के सहारा ले सकते हैं।

भारत का सबसे महंगा रेस्टोरेंट कौन सा है?

Ans :- भारत का सबसे महंगा रेस्टोरेंट वासबी बाय मोरिमोतो है।


इस आर्टिकल में हमने क्या सिखा

तो दोस्तों इस आर्टिकल में हम लोग जाने हैं कि आस–पास के रेस्टोरेंट कहां है? आप कैसे आसानी से पता कर सकते हैं और यह भी जाने है कि क्या आप-पास में कोई मैक्सिमम रेस्टोरेंट मौजूद है? तो इतना सब जाने के बाद चलिए अब इस आर्टिकल को यहीं पर समाप्त करते हैं… धन्यवाद


Check Also :-

Leave a Comment